30 लाख का सामान लेकर दुकानदार फरार, केस

हरिद्वार। सिडकुल में इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के मालिक को एक दुकानदार ने तीस लाख रुपये से अधिक की चपत लगा दी। दुकानदार ने सामान लेने के बाद रुपये वापस नहीं किए। दुकान और फोन बंद करने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिडकुल के रामधाम कालोनी निवासी राहुल चौहान ने शिकायत में बताया कि करीब डेढ़ साल से आरोपित दुकानदार आकाश सोन्धी को इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स का सामान बेच रहा था, लेन-देन भी ठीक चल रहा था। लेकिन बीते वर्ष रकम नहीं मिलने के बाद सामान रोक दिया गया। इससे पहले आरोपी सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। उस समय जान पहचान बन गई। कंपनी से काम छोड़कर खुद की फर्म बना ली। आरोपी ने पहले लेने देन सही रखा था। जिसके बाद उसे 61 लाख रुपये का सामान दिया। तीस लाख रुपये धोखाधड़ी कर आरोपी फरार हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि राहुल चौहान पुत्र मुकेश कुमार निवासी रावली महदूद की शिकायत पर फर्म के प्रोपराइटर आकाश सोन्धी पुत्र बालेश्वर निवासी खन्जरपुर कोतवाली रुड़की के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शेयर करें