एनआईटी में 15 नवंबर से शुरू होंगी कक्षाएं

श्रीनगर गढवाल। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर में बीटेक पाठ्यक्रम में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होंगी। हाल में चल रही प्रवेश प्रक्रिया के तहत विभिन्न ट्रेडों में 170 छात्रों ने प्रवेश लिया है। श्रीनगर स्थित एनआईटी के अस्थायी कैंपस में बीटेक के पांच पाठ्यकम सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग संचालित हो रहे हैं। इस सत्र में संस्थान में 180 सीटों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग हुई। जिसमें 50 प्रतिशत सीट राज्य कोटे के तहत उत्तराखंड के छात्रों के लिए आरक्षित थी। एनआईटी निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया 17 अक्तूबर तक छह राउंड की सामान्य काउंसिलिंग चली। इसके बाद 31 अक्तूबर से 9 नवंबर तक केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड के माध्यम से स्पॉट राउंड चला। पूरी प्रक्रिया में 170 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। उन्होंने बताया कि स्पॉट राउंड के दौरान ही छात्र-छात्राओं ने भौतिक रूप से संस्थान में उपस्थिति दर्ज कराई। कहा छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था कर ली गई है। फिलहाल नवप्रवेशी छात्रों को व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


शेयर करें