निलंबित प्रशासनिक अधिकारी से रकम वापस दिलाने की मांग
पौड़ी(आरएनएस)। कल्जीखाल ब्लाक के उप शिक्षाधिकारी कार्यालय के निलंबित प्रशासनिक अधिकारी चंद्र प्रकाश के खिलाफ राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। संघ ने आरोपी प्रशासनिक अधिकारी पर एक शिक्षका के करीब 7 लाख 72 हजार के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के एवज में कुछ राशि लेने का आरोप लगाया है। संघ ने इस राशि को तत्काल वापस करने की मांग उठाई है। राशि वापस नहीं दिए जाने पर संघ ने इस मामले की शिकायत विजिलेंस से करने की चेतावनी दी है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने बताया कि शिक्षिका ने सारे घटनाक्रम की शिकायत प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई व उप शिक्षाधिकारी से की। जिसके बाद विभाग ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की। संघ ने अब आरोपित प्रशासनिक अधिकारी को मेडिकल बिलों के नाम पर ली गई राशि तत्काल वापस करने की मांग उठाई है। इससे पूर्व इस मामले में अपर निदेशक बेसिक एसपी खाली ने इस प्रशासनिक अधिकारी को घूस लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था।