एनजीटी की ओर से गठित समिति ने किया शीशमबाड़ा प्लांट का निरीक्षण

विकासनगर। एनजीटी ने शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के खिलाफ पछुवादून संयुक्त समिति की ओर से दायर याचिका का संज्ञान लिया है। इस प्रकरण को लेकर एनजीटी की ओर से गठित टीम ने सोमवार को प्लांट का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। मौके पर पछुवादून संयुक्त समिति के सदस्यों ने निरीक्षणकर रही टीम को प्लांट की अव्यवस्थाओं के बारे में बताया। समिति के सदस्यों ने प्लांट से निकल रही दुर्गंध, गंदगी को बारे में एनजीटी की टीम को जानकारी दी। पछुवादून संयुक्त समिति की याचिका पर एनजीटी की ओर से समिति गठित की गई है। समिति में शामिल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, शहरी विकास विभाग, नगर निगम, पेयजल विभाग व शासन की संयुक्त टीम के सदस्यों ने सोमवार को शीशमबाड़ा प्लांट का निरीक्षण किया। टीम ने प्लांट में चल रहीं अव्यवस्थाओं, कुप्रबंधन और प्लांट से निकल रही दुर्गंध, प्लांट के अंदर व बाहर निकल रही गंदगी को गंभीरता से लेते हुए उसकी वीडीओ और फोटोग्राफी की। दावा है कि टीम ने स्वीकार किया कि प्लांट में काफी अनियमिततायें पायी गयी हैं। समिति की टीम में शामिल क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. आरके चतुर्वेदी ने कहा कि समिति यथा स्थिति को लेकर जल्द अपनी रिपोर्ट तैयार कर एनजीटी को सौंपेंगे। इस दौरान एनजीटी की ओर से गठित समिति के सदस्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, अधीक्षण अभियंता पेयजल मनीष सेमवाल, नमामि गंगे अक्षय कुमार, एनवायरनमेंट डायरेक्टर प्रदीप जोशी आदि शामिल रहे। वहीं, इस दौरान मौके पर मौजूद पछुवादून संयुक्त समिति के अध्यक्ष चैतन्य अनिल गौड व सचिव राजगंगसारी ने प्लांट का प्रबंधन कर रही कंपनी व नगर निगम द्वारा छुपायी जा रही जानकारियों से समिति को अवगत कराया। संयुक्त समिति ने प्लांट से निकल रही दुर्गंध के बारे में पूरी जानकारियां टीम को दी। संयुक्त समिति का कहना है कि समिति एनजीटी को रिपोर्ट देती है, इसका इंतजार करेंगे और उससे हिसाब से आगे की कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर पछुवादून संयुक्त समिति के प्रकाश भट्ट, राय सिंह, अरुण कुमार, अमित अग्रवाल शामिल रहे।


शेयर करें