नेत्रदान करने वालों के परिजनों को किया सम्मानित

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में नेत्रदान पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान नेत्रदान करने वालों के परिजन को सम्मानित भी किया गया। गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में आयोजित नेत्रदान पखवाड़े के अंतिम दिन कार्यक्रम में निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह ने कहा कि जीवन में सबसे बड़ा कार्य नेत्रदान के कार्य से जुड़ना है, इसी कार्य से हम सभी एक दृष्टिहीन व्यक्ति को नेत्रज्योति दे सकते हैं,जिससे वह सतरंगी दुनिया को देख सके। संस्थान की डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने कहा कि लोगों में नेत्रदान को लेकर जागरुकता बढ़ रही है। चिकित्सा अधीक्षक व नेत्र विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने दृष्टिहीन लोगों के जीवन की दुश्वारियों से लोगों को रूबरू कराया। नेत्र बैंक की निदेशक व नेत्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. नीति गुप्ता ने नेत्रदान का संकल्प लेने वाले लोगों के साथ ही नेत्रदाता परिवारों का आभार जताया। मौके पर डा. सुचित्रा, नेत्र बैंक प्रबंधक महिपाल चौहान, प्रो. वर्तिका सक्सैना, नेत्र विभाग के डा. अजय अग्रवाल, डा. अनुपम,डा. रामानुज सामंता, राज माधवन, डोनर परिवार से प्रदीप गुप्ता, अरविंद जैन, अमित वत्स, बृजेश शर्मा, जितेंद्र आनंद, किन्सुख जैन, नितिन जैन आदि उपस्थत रहे।

error: Share this page as it is...!!!!