एनसीआर में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, हरियाणा का गुरुग्राम दूसरे और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर

नोएडा (उप्र) (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हवा की गति धीमी होते हैं एक बार फिर वायु प्रदूषण बढ़ गया है। दिल्ली, सोमवार को एनसीआर का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा, जबकि गुरुग्राम दूसरे नंबर पर और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर रहा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी देने वाले ‘समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 406 रहा, जबकि गुरुग्राम में 396, गाजियाबाद में 382, नोएडा में 370, ग्रेटर नोएडा में 362 और फरीदाबाद में 342 रहा। वहीं, एक्यूआई आगरा में 238, बहादुरगढ़ में 383, बुलंदशहर में 350, हापुड़ में 356 और मेरठ में 324 रहा।
एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!