बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। ईस्टहोप टाउन, लक्ष्मीपुर, उम्मेदपुर, शुक्लापुर, अम्बीवाला क्षेत्र में बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने इसे लेकर मोहनपुर के एसडीओ कार्यालय में जाकर एसडीओ शैलेन्द्र मधवाल को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी ने बताया कि शहर से जुड़े हुए ग्रामीण क्षेत्र में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। ईस्ट होप टाउन फीडर के तहत अम्बीवाला, शुक्लापुर, मोतीपुर, चायबाग, ठाकुरपुर, लक्ष्मीपुर, उम्मेदपुर क्षेत्र में अक्सर शाम को तीन से चार बजे के बीच बिजली कटौती की जा रही है। जिससे बच्चों की पढाई सबसे अधिक बाधित हो रही है। खेतों में धान की रोपाई का काम शुरू हो गया है। बिजली जाने से सिंचाई के लिए ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे। पेयजल ट्यूबवेल के संचालन में भी दिक्कत आ रही है। जबकि शहर से लगे ही उनके आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती नहीं है। ग्रामीणों ने चाय बाग, अम्बीवाला में एलटी लाइन सुधारीकरण करने, अम्बीवाला में अतिरिक्त पोल लगाने, शाम के समय बिजली शिकायत सुने जाने की ठोस व्यवस्था करने की मांग की। एसडीओ शैलेन्द्र मधवाल ने व्यवस्था को सुधारने का आश्वासन दिया। मौके पर भोलादत्त पांडेय, अरुण भट्ट, बलबीर नेगी, रजनीश पैन्यूली, सुरेन्द्र नेगी, प्रेम सिंह डंगवाल, रघुवीर असवाल आदि मौजूद थे।