पूर्व सीएम त्रिवेंद ने की युवाओं से टीकाकरण से पहले रक्तदान की अपील

‘सेवा ही संगठन-2 के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से राजपुर विधानसभा में ‘सेवा ही संगठन-2 के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने युवाओं से टीकाकरण से पहले रक्तदान करने की अपील की। कैप्टन हरगोविंद चैरिटेबल हॉस्पिटल रेसकोर्स में आयोजित शिविर में 60 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। पूर्व सीएम ने कहा कि रक्तदान शिविर में समाज का हर वर्ग आगे आकर रक्तदान कर इंसानियत का परिचय दे रहा है। हम एक होकर ही किसी भी संकटकाल से लड़ सकते हैं और उस पर जीत हासिल कर सकते हैं। समाज के हर वर्ग के स्वस्थ एवं युवा साथियों का रक्तदान की ओर बढ़ता रुझान ब्लड बैंकों के लिए संजीवनी का कार्य कर रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि ब्लड बैंकों को इस कठिन दौर से बाहर निकलने का हमारा प्रयास सफल रहा। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि टीकाकरण से पहले रक्तदान अवश्य करें। कहा कि विशेषज्ञों की राय के अनुसार टीकाकरण के कुछ समय तक हम रक्तदान नहीं कर सकते हैं। इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, महानगर अध्यक्ष भाजपा सीताराम भट्ट, अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष जावेद आलम, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गोयल, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा असीम, शादाब शम्स मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version