नंदादेवी मेले के अवसर पर कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता आयोजित

अल्मोड़ा। नंदादेवी मेले के अवसर पर राजा आनंदसिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति एवं नंदादेवी मेला समिति द्वारा प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने तत्काल दिए गए विषय पर कुमाऊंनी में अपना भाषण प्रस्तुत किया। सीनियर वर्ग में बंद पर्ची के आधार पर मिले विषय पर आयोजित सीनियर वर्ग की कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता में एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज की निर्मला मेहता प्रथम, इुंदू आर्या द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज बाराकूना की तुलसी पांडे तृतीय स्थान पर रही। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या नीलम नेगी की अध्यक्षता में संपन्न सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में नीरज भट्ट ,सतीश चंद्र भट्ट तथा प्रेमा गड़कोटी ने मूल्यांकन में सहयोग किया। जूनियर वर्ग में कुमाऊं में नंदादेवी कौतिक, अल्माड़ में दशहरौ कौतिक, अल्मड़ै साफ सफाई में म्यर योगदान, बानर और स्कूली नान तथा घर में आम बुबू ध्यान धरण छू आदि विषयों पर कुमाऊंनी भाषण में कूर्मांचल एकैडमी के रक्षित गड़कोटी प्रथम, राजकीय इंटर कालेज नाई की दीक्षा भंडारी द्वितीय तथा मालविका जूनियर हाईस्कूल अल्मोड़ा की हर्मिका वर्मा तृतीय स्थान पर रही। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आनंदसिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न प्रतियोगिता में डॉ. ललित जलाल, डॉ. पवनेश ठकुराठी व सोनू उप्रेती ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहीं कुमाऊंनी भाषा में अन्य विषयों पर भी भाषण प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को डॉ. हयातसिंह रावत, श्यामसिंह कुटौला, आनंदसिंह बिष्ट तथा श्यामपलट पांडेय के सौजन्य से तीन-तीन पुस्तकें उपहार में दी गई। नंदादेवी मेला समिति अल्मोड़ा तथा प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!