नकली दवा मामले में फरार इनामी आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

almora property
almora property

रुड़की।  नकली दवाई बनाने के मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। साथ ही इस मामले में जेल में बंद पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई। औद्योगिक क्षेत्र रायपुर में जून माह में एसटीएफ व स्थानीय पुलिस में नकली दवाई का जखीरा पकड़ा था। जिसमें पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। फरार चल रहे एक आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम भी घोषित भी किया था। उपनिरीक्षक लोकपाल परमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विनोद कुमार कुंडलिया व कांस्टेबल उबेदउल्ला की टीम ने लोकेशन के आधार पर फरार इनामी विशाल कुमार निवासी सिरजगाव कस्बा चादूर बाजार अमरावती महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर भगवानपुर थाने लाकर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।
इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि फरार आरोपी विशाल कुमार को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। जहां उसे जेल भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मामले में जेल में बंद पांच आरोपी नितिन कुमार निवासी मोहनपुरा रुड़की, राशिद कस्बा धामपुर जनपद बिजनौर, पंकज निवासी बहादरपुर जनपद हरिद्वार, रोहतास निवासी रोहना खास जनपद मुजफ्फरनगर तथा संचित निवासी पूर्वावली गणेशपुर रुड़की के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है।

शेयर करें
Please Share this page as it is