नकल विरोधी कानून के समर्थन में भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली

[smartslider3 slider='2']

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लागू किए जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जनपद रुद्रप्रयाग द्वारा बाइक रैली निकाली गई। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप राणा के नेतृत्व में युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली व गोष्ठी आयोजित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया गया।
शनिवार को भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप से मुख्य बाजार और नए बस अड्डे तक रैली निकाली। जबकि इसके बाद मुख्यालय में हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि राज्य में नकल विरोधी कानून लागू होने से प्रदेश के युवाओं में ऊर्जा और विश्वास का संचार हुआ है। युवाओं के हितों को समर्पित यह ऐतिहासिक कानून प्रदेश में नकल माफियाओं व नकलचियों के तंत्र को निष्क्रिय करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भाजयुमो युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह राणा ने कहा कि नकल विरोधी कानून ऐतिहासिक फैसला है। इस मौके पर युवा मोर्चा जिला प्रभारी अरुण चमोली, कार्यक्रम संयोजक अमित प्रदाली, मंडल अध्यक्ष रुद्रप्रयाग नगर पार्वती गोस्वामी के साथ ही युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

शेयर करें
Please Share this page as it is