नैनीताल में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नैनीताल। ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से किए जा रहे हैं व्यवसायिक निर्माण पर बुधवार को जिला विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की। एयरपोर्ट स्थित काशीपुर हाउस के समीप अवैध निर्माण पर जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान जेसीबी ने अवैध रूप से निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि कमिश्नर के निर्देश पर जय कार्रवाई की गई है। किया निर्माण ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में अवैध रूप से किया गया है। जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नैनीताल में जहां कहीं भी अवैध निर्माण होंगे उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। जल्दी अन्य इलाकों में भी कार्रवाई की जाएगी।