प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने किया कन्या पूजन
हल्द्वानी। जिले की प्रभारी व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को रामनवमी पर रामनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर कन्याओं और बटुकों की पूजा-अर्चना की। मंत्री रेखा आर्या ने पहले कन्याओं के पांव पखारे। इसके बाद उन्हें चुनरी ओढ़ाकर माथे पर तिलक लगाया और उन्हें भोजन कराया। उन्होंने कन्या पूजन के पहले मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में मातृशक्ति का सदैव सर्वोपरि स्थान रहा है और उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस पवित्र कार्यक्रमों के साथ जुड़ने का सौभाग्य पूरे देशवासियों को प्राप्त होता है। कहा कि रामनवमी हम सभी को दृढ़ता के साथ सच्चाई के मार्ग पर चलने एवं अपने जीवन से बुराइयों का समूल नाश करने की प्रेरणा देता है। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रामनगर रेखा रावत, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, जेसी लोहानी, नरेंद्र शर्मा, मनमोहन सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।