25/10/2021
नैनी झील में मिला युवक का शव
नैनीताल। मुख्यालय में सोमवार की सुबह नैनी झील में पाषाण देवी मंदिर के पास एक शव देखे जाने की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुच कर शव को बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त में पुलिस जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि झील में पाषाण देवी मंदिर के पास एक शव देखा गया है। जिसके बाद तल्लीताल थाना पुलिस से चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा की अगुवाई में स्थानीय नाविकों की मदद से तल्लीताल की ओर फांसी गधेरा लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के सामने बरामद किया। पुरुष मृतक करीब 40-45 की उम्र का लग रहा है। उसे पास का ही रहने वाला भी बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है। युवक के झील में डूबने के कारण अभी पता नही चल पाया हैं।