नैकोना गांव जल्द सडक़ सुविधा से जुड़ेगा
बागेश्वर। तहसील मुख्यालय का नैकोना व बागोना गांव अब जल्द सडक़ सुविधा से जुड़ जाएंगे। सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से गांव के लिए सडक़ का निर्माण होगा। क्षेत्रीय विधायक ने भनार से बनने वाली सडक़ का शुभारंभ किया। उन्होंने जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य शुरू कराया। कार्यदायी संस्था को मानकानुसार सडक़ बनाने के निर्देश दिएमालूम हो कि नैकोना के ग्रामीण सडक़ के लिए लंबे समय से आंदोलित थे। अब उनकी मुराद पूरी होने जा रही है। अब गांव को पीएमजीएसवाई सडक़ सुविधा से जोड़ेगा। भनार से नौकोना के लिए पांच किमी सडक़ का निर्माण होगा। तीन करोड़, 36 लाख, 45 हजार की लागत से सडक़ का निर्माण होगा। रविवार को क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने फीता काटकर सडक़ निर्माण का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि हर गांव को सडक़ सुविधा से जोड़ा जा रहा है। विकास कार्य में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोहर राम, भगवती प्रसाद, गोविंद कोरंगा, गणेश सुरकाली, पीएमजीएसवाई के एई मनोज भट्ट, जेई देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।