नगर निगम के वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम ठप

देहरादून(आरएनएस)।  नगर निगम के वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम ठप है। अनुबंधित कंपनी ईईएसएल से जरूरत के मुताबिक तीन हजार नई लाइटें नहीं मिल पाने के कारण लाइटें नहीं लग रही। इसके अलावा वार्डों में तैनात निजी कंपनी के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर कई इलाकों में मरम्मत का काम ठप कर दिया है। लोग सीएम पोर्टल और निगम में फोन कर शिकायतें दर्ज कर रहे हैं। निवर्तमान पार्षदों ने प्रशासक और नगर आयुक्त से समस्या हल करने को ठोस कदम उठाने की मांग की है। कंपनी के प्रबंधक राहुल सिंह ने बताया कि देहरादून नगर निगम के लिए लखनऊ और पटना से स्ट्रीट लाइटें मंगवाई गई हैं, जो जल्द निगम को उपलब्ध हो जाएंगी। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने पथ प्रकाश अनुभाग को निर्देश दिए हैं कि वार्डों में स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत कार्य की निरंतर मॉनीटरिंग करें।