12/06/2024
नगर निगम चौपाल में उठा स्ट्रीट लाईट और सड़कों का मुद्दा
हल्द्वानी(आरएनएस)। नगर निगम के बुधवार को वार्ड 47 और 48 में लगे चौपाल में स्ट्रीट लाइट और सड़कों में गड्ढों का मुद्दा प्रमुखता से लोगों ने उठाया। वार्ड 47 में लोगों ने पानी नहीं आने की शिकायत की। बताया कि क्षेत्र में आबादी बढ़ गई है, लेकिन पेयजल लाइनें पुरानी हैं। वहीं लोगों ने सड़कें सुधारने की भी मांग की है। वहीं वार्ड 48 में लोगों ने स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में 28 स्ट्रीट लाइट के पोलों में लाइट ही नहीं लग सकी है। कहा नए वार्डों के क्षेत्रफल के हिसाब से सफाई कर्मचारी तैनात नहीं हैं। इससे सफाई समय पर नहीं हो पाती है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने लोगों से स्ट्रीट लाइटों पर जल्द लाइट लगाए जाने का आश्वासन दिया। यहां सफाई निरीक्षक चतर सिंह, बैंणी सेना के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज नेगी भी मौजूद रहे।