22/02/2023
गुरुग्राम में नाबालिग लड़क़ी से यौन उत्पीड़न, स्कूल में टीचर को सुनाई आपबीती, पिता व भाई पर लगाया आरोप



गुरुग्राम। गुरुग्राम में 17 साल की एक लड़क़ी ने अपने पिता और भाई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि खेड़क़ी दौला थाना क्षेत्र में हुई यह घटना तब सामने आई जब 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को बताया कि न केवल उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया, बल्कि आरोपी ने उसे यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
उसके कबूलनामे के बाद, उसे मामले की रिपोर्ट करने के लिए तुरंत पुलिस स्टेशन ले जाया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। खेरकी दौला पुलिस थाने के एसएचओ ने कहा, हम आरोपों की पुष्टि कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।