03/10/2024
स्कूटी दौड़ा रहे नाबालिग के अभिभावक का 25 हजार का चालान
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर नाबालिग के अभिभावक का 25 हजार का चालान किया और स्कूटी को सीज़ किया है। दरअसल एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा दिए निर्देशों के क्रम में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में एसआई संतोष तिवारी द्वारा टैक्सी स्टैण्ड अल्मोड़ा में चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान एक नाबालिग बिना हेलमेट स्कूटी चलाता मिला। वाहन चालक का नाबालिग होना पाये जाने पर उक्त स्कूटी को सीज किया गया व चालक के अभिभावक का धारा 199ए एमवी के अंतर्गत 25 हजार का कोर्ट चालान किया गया। अभिभावक को मौके पर बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की उचित हिदायत दी गई।