नाबालिग बेटी से दुराचार करने का आरोप, केस दर्ज

विकासनगर। देहरादून निवासी एक महिला ने एक किशोर पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुराचार करने का आरोप लगाया है। थाना चकराता में दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि किशोर ने उसकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती कर दिया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। देहरादून निवासी महिला ने चकराता पुलिस को दी तहरीर में बताया कि थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में उसकी नाबालिग बेटी कक्षा आठ में पढ़ती है। बताया कि वह क्षेत्र में अपनी मौसी के साथ रहती है। महिला ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी बेटी अपने घर आयी और पेट में दर्द होना बताया। जब वह बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची तो चिकत्सकों ने जांच के बाद बताया कि उसकी बेटी गर्भवती है। जिसके पेट में नौ माह का गर्भ है। बताया कि बेटी के गर्भ धारण की बात सुनकर वह हतप्रत रह गई। जब बेटी से मामले की पूरी जानकारी ली तो बेटी ने बताया कि कॉलेज में ही पढ़ने वाले बारहवीं के छात्र ने उसके साथ जबरन डरा धमकाकर शारीरिक सबंध बनाए। थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।