मसूरी में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए मंत्री गणेश जोशी

देहरादून। मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मसूरी के महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज एवं गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में हुए। जोशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व महान विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रामपुर तिरहा गोलीकांड के अमर राज्य आंदोलनकारियों को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पृथक राज्य बनाने में उनके योगदान को याद किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सरहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, गांधी सोसायटी अध्यक्ष शैलेंद्र कर्नवाल, मदन मोहन शर्मा, प्रधानाचार्य मनोज रयाल, प्रो. गणेश शैली, अशोक अग्रवाल, चंद्र प्रकाश, आभा शैली, राकेश अग्रवाल, ओपी उनियाल, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, मनमोहन मल्ल, जसप्रीत सतीश ढौंढियाल मौजूद रहे।