30/07/2023
मशरूम खाने से बीमार हुए लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी
नई टिहरी। देवप्रयाग के सिलोड़ गांव में जंगली मशरूम खाकर बीमार पड़े नेपाली मजदूरों की स्थिति उपचार के बाद खतरे से बाहर होने पर अस्पताल से उन्हें छुट्टी दी गई है। चिकित्सकों सभी को एक हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। तहसीलदार देवप्रयाग मानवेंद्र बर्त्वाल ने बताया कि कीर्तिनगर एसडीएम सोनिया पंत के निर्देश पर कानूनगो उत्तम सिंह राणा ,राजस्व उप निरीक्षक संजय शाह और मनोज बागड़ी को सीएचसी पिलखी जाकर नेपाली मजदूरों को बेहतर उपचार की व्यवस्था के बारे में कहा गया था। तहसीलदार ने स्वंय सिलोड़ गांव जाकर ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें आठ नेपाली मजदूरों के अनजाने में जंगली मशरूम खाने की बात सामाने आई है। ग्राम प्रधान तनुजा बडोनी ने सीएचसी पिलखी की चिकित्सक उषा भट्ट और स्टाफ द्वारा नेपाली मजदूरों के उपचार किये जाने पर प्रशंसा की है।