मुआवजे की मांग को अनशन पर बैठी पीडि़त महिला

पिथौरागढ़। लंबे समय से नाप जमीन पर पॉवर हाउस निर्माण के बाद भी मुआवजा न मिलने से नाराज पीडि़त महिला तहसील कार्यालय में धरने पर बैठी। एनएसयूआई सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन व कार्यदाई संस्था पर पीडि़त महिला की अनदेखी का आरोप लगाते हुए धरने को समर्थन दिया। कहा जब तक महिला को इंसाफ नहीं मिलता वह आंदोलन जारी रखेंगे। सोमवार को एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह दानू के नेतृत्व में बंगापानी के ग्रामीण पॉवर हाउस निर्माण में अपनी नाप जमीन खो चुकी पीडि़त महिला भवानी देवी के साथ तहसील पहुंचे और धरने पर बैठे। विक्रम सिंह दानू ने कहा निर्धन महिला की नाप जमीन पर पूर्व में पॉवर हाउस निर्माण किया गया। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा। कहा पीडि़त महिला की आजीविका इसी जमीन पर खेती कर चलती थी। लेकिन अब उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कई बार पीडि़ता को शीघ्र मुआवजा देने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई। लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन व पॉवर हाउस निर्माण की कार्यदाई संस्था के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र मुआवजा नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


शेयर करें