एमएसडब्ल्यू की तीन दिवसीय ट्रेनिंग शुरू
श्रीनगर गढ़वाल। बेस चिकित्सालय श्रीकोट में कार्यरत मेडिकल सोशल वर्कर, सोशल वर्कर एवं साइक्रियेटिक सोशल वर्करों की मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय ट्रेनिंग शुरू हुई। ट्रेनिंग में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से पहुंचे सीनियर एमएसडब्ल्यू विजय वर्मा ने पहले दिन सोशल वर्करों को चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने के तौर-तरीकों बताए। कहा कि इससे मरीजों की मनो सामाजिक स्थिति का अध्ययन कर निदान एवं उपचार में सहयोगी बने। पहले दिन की ट्रेनिंग कम्युनिटी हेल्थ सेंटर चौरास में आयोजित हुई। दूसरे दिन की ट्रेनिंग रूरल सेंटर कीर्तिनगर में आयोजित होगी। जिसके बाद चिकित्सालय में फील्ड विजिट के साथ-साथ एमएसडब्ल्यू की अस्पताल में भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के पीआरओ अरुण बडोनी, एमएसडब्ल्यू रुचि पुरोहित, विजेन्द्र सिंह, मुकेश भट्ट, शैलेन्द्र कुमार, विजय प्रकाश, ममता रानी, नाहिद अख्तर सहित कुल 13 एमएसडब्ल्यू मौजूद थे।