क्रिप्टो करेंसी निवेश का झांसा देकर 88 लाख रुपये की ठगी में केस

देहरादून(आरएनएस)। क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर शहर में एक और बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। सहस्रधारा रोड निवासी महिला से धोखाधड़ी में राजपुर थाना पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर आरोपों की जांच कर रही है। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अनम फातिमा निवासी ग्रीन व्यू सहस्रधारा रोड की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। उनके अनुसार माय फॉरेक्स अड्डा आर्टबज, प्रथम तल कैनाल रोड के संस्थापक मुनेजा मुश्ताक, सह संस्थापक रक्शंदु वर्धन, शेयरधारक परमजीत ओबराय, सह संस्थापक इंदु नेगी और हेड लेखा अनुभाग अनुभव ने क्रिप्टो में निवेश पर ऊंचे रिटर्न का झांसा दिया। अनम फातिमा ने बताया कि उन्होंने आरोपियों पर भरोसा करते हुए पहले 50 हजार रुपये और बाद में 1 लाख रुपये का निवेश किया। इसके बाद नौकरी के ऑफर के बहाने उनसे और अधिक निवेश करवाया गया। कुल मिलाकर पीड़िता और उनके परिचितों ने 88,55,980 रुपये (77,22,000 रुपये मूलधन और 11,33,980 रुपये जीएसटी) का निवेश किया। कुछ समय तक निवेश पर रिटर्न मिलता रहा। बाद में रिटर्न देना बंद कर दिया गया। जब निवेशकों ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार मुनेजा मुश्ताक और अन्य आरोपियों ने चेक देकर गुमराह किया। 31 अगस्त 2024 को दिए गए 57 लाख और 50 लाख के दो चेक बाउंस हो गए। इसके बाद उन्होंने फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर और समय मांगा। जब निवेशकों ने पुलिस में शिकायत की बात कही तो आरोपियों ने दावा किया कि क्रिप्टो से जुड़े मामलों में पुलिस कुछ नहीं कर सकती। आरोपियों ने बार-बार फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर झूठे दावे किए। ठगी में शामिल मुख्य आरोपियों पर विदेश भागने का भी आरोप लगाया गया है। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।


Exit mobile version