05/01/2023
737 मरीजों ने उठाया विशेष स्वास्थ्य शिविर का लाभ
पौड़ी। हंस फाउंडेशन चमोलीसैंण में तीसरे दिन 250 मरीजों ने विशेष स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। तीन दिवसीय शिविर में 737 मरीजों ने विशेष स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया है। शिविर में जनरल सर्जन डा. अरुणेश दुबे ने हर्निया, पाइल्स, पथरी, स्तन कैंसर, शरीर में गांठ, एवं पेट से संबंधित जुड़ी बीमारियो के लिए अस्पताल आए मरीजों की जांच की। इस दौरान 15 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया है। जिन्हे भर्ती कर दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। बताया कि गुरुवार को अस्पताल में पेट से जुड़ी बीमारियों के 13 मरीजों के ऑपरेशन किए गए।
शिविर में निशुल्क 65 अल्ट्रासाउंड, 40 सीटी स्कैन, एक्सरे, खून की जांचे और दवाइयां भी वितरित की गई।