फाइनेंसर समेत दो लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)।  कर्मवीर निवासी गांव सालियर साल्हापुर ने बताया कि फाइनेंसर प्रताप सिंह निवासी गांव हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर से करीब चार साल पूर्व जरूरत पड़ने पर एक लाख रुपये लिए थे। इस बीच एक बीघा जमीन को बतौर गारंटी के तौर पर रखने पर कुछ कागजी कार्रवाई भी की थी। उसके बाद दोनों पक्षों में अच्छी जान पहचान हो गई थी। फिर उन्हें कुछ पैसों की जरूरत पड़ी तो फाइनेंसर प्रताप सिंह से संपर्क किया। आरोप है कि इस बीच फाइनेंसर प्रताप सिंह और रोहिताश ने झांसा देकर उनके खाते से 3.95 लाख की रकम निकाली। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि प्रताप सिंह निवासी गांव हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर शरीफ, रोहिताश कुमार निवासी गांव सलेमपुर राजपूताना कोतवाली गंगनहर के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version