थलीसैंण से लापता युवती नोएडा से बरामद

पौड़ी। थलीसैंण के चौथान पट्टी के मासोंगांव से लापता एक युवती को पुलिस ने यूपी के नोएडा से बरामद किया है। युवती शादीशुदा है और कोविडकाल के दौरान ही मासोंगांव निवासी एक युवक से शादी हुई थी। युवती को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। मामले में युवती के देवर ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। थलीसैंण थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि थलीसैंण के चौथान पट्टी के मासोंगांव निवासी प्रशांत पुत्र मंगतराम ने बताया कि उसकी भाभी प्रियंका 23 पत्नी प्रह्लाद बीते 25 अक्टूबर से बिना बताए घर से लापता हो गई है। कहा कि परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नही चल पा रहा है। बताया कि इस मामले में युवती के देवर प्रशांत ने राजस्व चौकी स्यूंसी में गुमशुदी दर्ज कराई। जिसके बाद यह मामला रेगुलद पुलिस को हस्तांतरित हुआ। महिला एसआई दीपारानी को जांच अधिकारी बनाते हुए टीम बनाई गई। टीम ने नोएडा पहुंचकर युवती को सकुशल बरामद किया।


Exit mobile version