मोरी में तीन लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार

उत्तरकाशी। मोरी पुलिस ने 802 ग्राम अवैध चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस की ओर से चार दिन में अंदर अबतक आठ अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है। पुलिस ने अनुसार रविवार को बरामद चरस की कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक अर्पण युदवंशी ने बताया कि जिले में बढ़ रही नशे की प्रवृति को जड़ से खत्म करने के लिए नशामुक्त उत्तरकाशी का संकल्प लेकर पुलिस दिन-प्रतिदिन नशे के सौदागरों को सलाकों के पीछे पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस सतर्कता से बीते चार दिन के अंदर आठ चरस तस्करों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि गत शनिवार रात को प्रशान्त कुमार क्षेत्राधिकारी मोरी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहन कठैत की टीम ने रुटीन चैकिंग के दौरान जेपी पुल के पास से दो व्यक्ति सतीन्द्र राणा पुत्र समय सिंह राणा, उम्र 28 वर्ष, निवासी जोधपुर, डेराबसी जिला मोहाली पंजाब व प्रशान्त नेगी पुत्र दिनेश सिंह नेगी, उम्र 22 वर्ष टीएचडीसी कालोनी अजबपुर कलां देहरादून को 802.5 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में सुनील जयाडा, संजय सिंह, अनिल तोमर, गणेश राणा, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।