मोदी का आग्रह, चीतों को देखने के लिए देशवासी कुछ महीने रखें धैर्य
श्योपुर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया कि नामीबिया से भारत आए चीते अभी मेहमान बन कर आए हैं, ऐसे में देशवासी इन्हें देखने के लिए अभी कुछ महीने का धैर्य रखें।
मोदी ने आज नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में औपचारिक तौर पर विमुक्त किया। नामीबिया से कुल आठ चीते लाए गए हैं, जिनमें से तीन को श्री मोदी ने बाड़े में छोड़ा। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। अपने संदेश में श्री मोदी ने कहा कि देशवासी अभी कुछ महीने धैर्य रखें। चीते अभी मेहमान बन कर आए हैं। इस क्षेत्र से वे अंजान हैं। इस क्षेत्र को वे अपना घर बना पाएं, इसके लिए हमें उन्हें समय देना होगा। मोदी ने कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय दिशानिर्देशों पर चलते हुए चीतों को बसाने की कोशिश कर रहा है, हमें इन प्रयासों को विफल नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि चीते जब कूनो में दौड़ेंगे, तो यहां की जैवविविधता बढ़ेगी। यहां विकास की नई संभावनाएं बढ़ेंगी। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।