मॉडल्स ने कैटवॉक कर बिखेरे जलवे

देहरादून(आरएनएस)।  सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से बुधवार को सुभाष रोड स्थित जेबीसीसी लाउंज में कमल ज्वेलर्स-ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 के मिस रेडियंट स्किन और मिस ब्यूटीफुल हेयर सब कांटेस्ट का आयोजन किया गया। मॉडल्स ने आकर्षक ड्रेस पहन कर कैट वॉक की। 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सब कांटेस्ट का रिजल्ट ग्रैंड फिनाले के दिन ही घोषित किया जाएगा। कांटेस्ट में प्रतिभागियों ने आकर्षक हेयर स्टाइल बनाया था। दून, हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सिनमिट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर एवं आयोजक दलीप सिंधी, राजीव मित्तल, कोरियोग्राफर जेश पुष्कर सोनी, स्टाइलिंग अदिति, जेबीसीसी के डायरेक्टर जावेद, फैशन डिजाइनर मनु आहूजा, मेकअप एक्सपर्ट जाकिर आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version