अपनी मांगों लेकर मुखर है सचिवालय संघ

देहरादून। सचिवालय संघ की लम्बित मांगों पर सरकार व सक्षम अधिकारियों को पूर्व में दिये गये 01 माह की समयावधि में भी मांगों का अपेक्षित निराकरण न होने तथा मांगों के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों के गम्भीर न होने पर दिनांक 10.09.2021 को सम्पन्न सचिवालय संघ की निर्णायक बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में चरणबद्ध आन्दोलन कायर्क्रम नियत किये जाने हेतु अधिकृत सचिवालय संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा विचार मंथन के उपरान्त आज सचिवालय संघ का आगामी आन्दोलन कायर्क्रम जारी कर दिया गया है।
संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव की ओर से जारी किये गये आन्दोलन कायर्क्रम के बाद भी सरकार को प्रथम 10 दिन अतिरिक्त रूप से दिये गये हैं तथा इसके उपरान्त भी लोकतांत्रिक तरीके से लगभग 15 दिन के चरणबद्ध कायर्क्रम की रूप-रेखा निधार्रित करते हुये अनिश्चितकालीन हडताल की तिथि की घोषणा आम सभा के माध्यम से किये जाने हेतु दिनांक 11 अक्टूबर, 2021 को अपरान्ह 3.00 बजे का दिन तय किया गया है, इस आन्दोलन कार्यक्रम का अक्षरशः अनुपालन किये जाने हेतु सचिवालय सेवा संवर्ग के सभी सदस्यों से अपील व अपेक्षा की गयी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version