युवक ने फांसी लगा आत्महत्या की

देहरादून(आरएनएस)।  आराघर चौकी क्षेत्र के मॉडल कॉलोनी इलाके में बुधवार देर रात 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। गुरुवार सुबह पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आराघर चौकी इंचार्ज राकेश पुंडीर ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए बुधवार देर रात सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि यहां एक महिला पिछले करीब सात साल से एक मकान में रहकर घर में कामकाज करती थी। महिला का 22 वर्षीय बेटा सचिन शर्मा पुत्र विनोद शर्मा कचहरी के पास काम करता था। बुधवार को उसने खुद को अचानक कमरे में बंद किया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को फंदे नीचे उतारा और कमरे की तलाशी ली। इस दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस युवक के आत्महत्या करने के कारणों की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!