मिशन के तहत दी गई बकरियों की जांच की मांग तेज

बागेश्वर। आजीविका ग्रामीण मिशन के तहत पशुपालकों को दी गई बकरियों की जांच की मांग तेज होने लगी है। पहले महिलाओं ने तो अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि गरुड़ क्षेत्र में आजीविका विभाग द्वारा श्याम प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत 23 समूहों के 180 चयनित परिवारों की आय बढ़ाने के लिए बकरियां दी गई। राजस्थान से मंगाई गई बकरियों की जांच तक नहीं हुई। अब वह बकरियां मरने लगी हैं। पशुपालकों की बकरियां भी उनके साथ रहने के कारण बीमार होकर मरने लगी हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में बालकृष्ण, बहादुर बिष्ट, महेश पंत, रमेश चंद्र, अर्जुन देव, प्रकाश उपाध्याय, राजा पांडे, गौरव पाठक, जगदीश पांडे आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!