मेरा जनाधार देख बौखलाए भाजपा-कांग्रेस के लोग : कुलदीप

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत ने कहा कि उन्होंने निरंतर जनता के बीच रहकर लोगों की मदद की है किंतु जनता के बीच मेरा जनाधार देख भाजपा-कांग्रेस के लोग बौखलाए है और अनेक मंचों पर स्वयं ही मेरा प्रचार कर रहे हैं। अपने प्रचार अभियान के दौरान एक बयान में निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप ने कहा कि उन्होंने गरीब लोगों की शिक्षा के लिए मदद की। जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है उन्हें खाना दिया। जो अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे हैं उनकी मदद करने का प्रयास करते रहे हैं यदि इसमें मुझ पर धनबल का आरोप लगाया जा रहा है तो लगता रहे। जनता की निस्वार्थ भाव से मैं हमेशा सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजनीति में बड़ा परिवर्तन किया है। इस बार चुनाव में नतीजा जो भी हो किंतु उन्होंने राष्ट्रीय दलों के साथ चुनाव लड़ने वालों को नई सीख दी है कि यदि चुनाव लड़ना है तो जनता के बीच हमेशा बना रहना होगा। कहा कि वह निरंतर आठ सालों से केदारघाटी में लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि महज चुनाव लड़ने जनता के बीच आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसे कार्य करेंगे कि जिसे हमेशा याद किया जाएगा।