कार से 1 लाख 30 हजार रुपये की अवैध नकदी पकड़ी

नई टिहरी। विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत टिहरी पुलिस व एसएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन से एक लाख से अधिक की अवैध नकदी बरामद की है। पुलिस ने अवैध नकदी को जब्त करते हुए राजकोष में जमा करा दिया। बुधवार को कोतवाली मुनिकीरेती पुलिस व एसएसटी की टीम में संयुक्त रुप से चेकिंग करते हुए भद्रकाली चौकी बैरियर पर एक कार से एक लाख 30 हजार रुपये की अवैध नकदी पकड़ी। एसएसपी टिहरी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस तथा एसएसटी की संयुक्त टीम ने राजस्थान नंबर की एक कार को चेकिंग के लिए रोका। जिसमें पुलिस टीम को एक लाख 30 हजार की नकदी बरामद हुई। बताया कि कार चालक मुर्तजा पुत्र आबिद भाई निवासी भवानी मंडी जिला झालावाड़, राजस्थान से उनकी कार से बरामदा नगदी के संबंध में पूछताछ करते हुए उक्त नगदी को परिवहन करने संबंधी वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन कार चालक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। और ना ही नगदी के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब दे पाया। बिना अनुमति व वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में नगदी परिवहन करने पर पुलिस ने नगदी को जब्त कर धनराशि को राजकोष में जमा करा दिया। पुलिस टीम में एसएसटी प्रभारी सुखपाल सिंह बिष्ट, एसआई विकास शुक्ला, कां. पुष्कर सिंह आदि शामिल रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!