
हल्द्वानी। 22 अक्टूबर को मीराकी फाउंडेशन की तरफ से हीरा कान्वेंट हल्द्वानी में दीपावली पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें रंगोली, दीया प्रतियोगिता तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दीया डेकोरेशन में आशीष लडवाल ने प्रथम, कार्तिक द्वितीय, हमज़ा तृतीय, दिया डेकोरेशन सीनियर वर्ग में हसन प्रथम स्थान, सोनाक्षी द्वितीय, कोमल धोनी तृतीय, रंगोली में चेतना बिनवाल, कोमल धोनी, सांची रावत, हिमानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मीराकी फाउंडेशन की तरफ से एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू जीना की तरफ से पुरस्कृत किया गया। मीराकी समूह की अध्यक्ष पिंकी चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर सचिव सचिन जोशी, सदस्य यशोदा रावत, कीर्तिका बिष्ट तथा हीरा कॉन्वेंट के सभी सदस्य उपस्थित थे।



