मेडिकल कॉलेज के छात्रों की फेयरवेल पार्टी में रैगिंग
हल्द्वानी(आरएनएस)। राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। फेयरवेल पार्टी दे रहे जूनियर में से एक छात्र की सीनियर छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर धुनाई कर दी। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले में शनिवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई है। इसमें आगे की कार्रवाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। गुरुवार देर शाम 2020 बैच के मेडिकल छात्रों ने 2019 बैच के अपने सीनियर छात्रों के लिए रामपुर रोड के एक होटल में फेयरवेल पार्टी रखी थी। इस दौरान एक छात्र ने अपने सीनियर छात्र की महिला मित्र पर टिप्पणी कर दी। इस बात को लेकर होटल में ही हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ही रात करीब 1 बजे उक्त सीनियर छात्र ने अपने साथियों के साथ जूनियर के हॉस्टल में पहुंचकर उसकी धुनाई कर दी। पीड़ित जूनियर छात्र ने शुक्रवार सुबह कॉलेज प्रबंधन से मिलकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। कॉलेज प्रबंधन ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर पांच सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अरुण जोशी ने बताया कि इस मामले में शनिवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में तय किया जाएगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करनी है।