लापता लड़की को प्रेमी सहित हरियाणा से वापस ला रही उत्तराखंड पुलिस पर हमला
लड़की प्रेमी और केस से जुड़े कागजात छीनकर भाग गए
नैनीताल। नैनीताल से लापता हुई लड़की की तलाश में हरियाणा के रोहतक जनपद पहुंची उत्तराखंड पुलिस के साथ लड़की के प्रेमी के रिश्तेदारों ने हमला कर दिया और लड़की तथा प्रेमी को पुलिस से छुड़ाकर ले गए। इस मामले में नैनीताल पुलिस ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है।
नैनीताल से लापता लड़की हरियाणा में मिली
मिली जानकारी के अनुसार किरण भंडारी (20) निवासी मुखानी थाना क्षेत्र कुछ समय पूर्व अचानक लापता हो गई थी। बीते 14 दिसंबर को परिजनों ने आम्रपाली पुलिस चौकी में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आम्रपाली चौकी के प्रभारी एसआई नीरज चौहान इस मामले की जांच कर रहे थे। लड़की के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाने पर लोकेशन हरियाणा में भिवानी के नजदीक गोपालवास गांव में मिली। जिस पर लड़की के परिजनों समेत नैनीताल पुलिस की एक टीम निजी वाहन से गोपालवास गांव पहुंची।
नैनीताल पुलिस पर किया हमला
इस मामले में नैनीताल पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद ली और नैनीताल से लापता लड़की किरण भंडारी को गोपालवास के एक घर से बरामद किया। जहां लड़की अपने प्रेमी अमित चौधरी के साथ रह रही थी। पुलिस ने लड़की और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर उन्हें गाड़ी से नैनीताल ले जा रही थीं कि रोहतक में ड्रेन नंबर 8 आउटर बाइपास के पास एक गाड़ी ने आकर रास्ता रोक लिया। गाड़ी में अमित चौधरी का भाई, 2 महिलाएं तथा 4 लड़के सवार थे। उन्होंने पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़कर अमित, किरण और केस से जुड़े कागजात छीनकर भाग गए।
पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में दो लोगों के मोबाइल गिर गए। जिसके बाद प्रभारी नीरज चौहान ने मामले की जानकारी रोहतक पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर सभी के खिलाफ शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के दो मोबाइल मौके पर गिर गए थे, जो पुलिस के पास है।