माता मंगला के जन्मोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिता संपन्न

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में माता मंगला के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई है। तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। समापन अवसर पर समाजशास्त्र एवम समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. किरण डंगवाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजित काव्य पाठ प्रतियोगिता में शेखर नेगी ने प्रथम, प्रियंका खत्री ने द्वितीय एवं सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में हरि प्रकाश, अनिल रावत व नीलम बत्र्वाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में दिविता प्रथम, भूपेंद्र सिंह द्वितीय एवं कंचन तृतीय रही। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड सहित देश के अनेक राज्यों में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में हंस फ़ाउंडेशन का योगदान अतुलनीय है। उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों को देखते हुए हंस फ़ाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला जी को भारत रत्न पुरुष्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। मौके पर डा. उमा बहुगुणा, डॉ. जेपी भट्ट, डा. मनीष भारद्वाज, शोधार्थी धारणा शर्मा, शिवानी भगत, वंदना डंगवाल, सांइस क्लब के समरवीर रावत, रितिक राणा, शिवांक, उदित कुमार, मृदुल जायड़ा, आशुतोष नेगी, सुषमा जोशी,अनूप बिजल्वाण आदि शामिल रहे।


शेयर करें