मंत्री गणेश जोशी ने किया प्रदेश के पहले उच्च तकनीक युक्त इलेक्ट्रॉनिक जैकार्ड पॉवरलूम इकाई का उद्घाटन

पावरलूम की स्थापना वस्त्रोत्पादन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा: जोशी

 

विकासनगर। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड रेशम फेडरेशन के सेलाकुई स्थित ग्रोथ सेंटर में सोमवार को प्रदेश के पहले उच्च तकनीक युक्त इलेक्ट्रॉनिक जैकार्ड पॉवरलूम इकाई का उद्घाटन किया। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पॉवरलूम की स्थापना प्रदेश में वस्त्रोत्पादन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मुहैया होगा। उन्होंने पॉवरलूम और रिलिंग यूनिट का निरीक्षण कर कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अभी तक फेडरेशन रेशम का धागा अन्य प्रदेशों में भेजकर वस्त्र उत्पादन करता था, अब सेलाकुई में ही वस्त्रों का उत्पादन होगा। काबीना मंत्री ने कहा कि विगत पांच से सात वर्षों में रेशम फेडरेशन द्वारा लगभग 1.20 करोड़ के रेशम एवं रेशम मिश्रित वस्त्रों को बेचा गया है। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 45 लाख रुपये के रेशमी वस्त्र बेचे जा चुके हैं। कहा कि फेडरेशन अपने प्रयासों से जल्द ही करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। इसके साथ ही लगभग 149 लाभार्थियों को केंद्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से प्राप्त धनराशि से जैकार्ड युक्त हैंडलूम वितरित किये गए हैं। वर्तमान में उन लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आने वाले समय में इन सभी लाभार्थियों को स्वरोजगार उपलब्ध होगा। काबीना मंत्री ने कहा कि सेलाकुई में ही वस्त्र उत्पादन होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही देहरादून में एक अन्य पॉवरलूम की स्थापना की जाएगी। कहा कि रेशम निदेशालय के सहयोग से प्रदेश भर में उत्पादित कोया से फॉर्म टु फैशन की अवधारणा पर कार्य करते हुए उत्तराखंड के रेशम मिश्रित वस्त्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी। इस दौरान सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष अजीत चौधरी, रेशम निदेशक आनंद कुमार यादव, प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ला, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।


शेयर करें