मंदिर में पूजा के दौरान व्यक्ति को पीटा

ऋषिकेश। आवास-विकास निवासी एक शख्स को मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान एक युवक ने जमकर पीट दिया। इस दौरान जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौच भी की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुनील नागपाल ने शिकायत देकर बताया कि वह शुक्रवार को एकांत कुटिया मंदिर में पूजा के लिए गए थे। आरोप है कि इसी बीच पहले से मौके पर मौजूद सर्वेश बेवजह से उलझ गया। गाली-गलौच करने पर विरोध किया, तो मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोगों को आता देख वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित सुनील की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सर्वेश के खिलाफ आईपीसी मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।


Exit mobile version