आईएसबीटी के पास एटीएम क्षतिग्रस्त कर चोरी की कोशिश

देहरादून। आईएसबीटी के पास केनरा बैंक के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर कैश चोरी की कोशिश की गई। शाम पांच बजे चोर इस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन वह आवाजाही के चलते कामयाब नहीं हो सके। प्रबंधक पवन सिंह पुंडीर की ओर से आईएसबीटी चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि एटीएम को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कैश चोर नहीं ले जा सके। चौकी प्रभारी ओमवीर चौधरी ने मौके का मुआयना किया। पटेलनगर इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज लिए गए हैं, घटना की जांच की जा रही है।


Exit mobile version