23/07/2023
मंदिर में पूजा कर रहे व्यक्ति को बंधक बनाया
हल्द्वानी। कोतवाली में एक व्यक्ति ने गांव के ही दूसरे व्यक्ति पर मंदिर में पूजा करने के दौरान बंधक बनाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में भुवन चन्द्र तिवारी निवासी वार्ड नंबर-53 मेडिकल चौक रामपुर रोड ने कहा कि वह बीते गुरुवार की शाम गांव के सार्वजनिक मंदिर में शैलेन्द्र सिंह देउ के साथ पूजा कर रहा था। इसी समय पास में रहने वाले पूरन तिवारी और महेश तिवारी निवासी महाकाली बैंक्वेट हॉल निकट एसटीएच आए और गाली गलौज करने लग गए। उन्होंने मंदिर के बाहर से ताला लगा दिया और दोबारा यहां आने पर जान से मारने की धमकी दी है। आरोप है कि वह लोग बमुश्किल ताला तोड़कर बाहर आए। एसएसआई विजय मेहता ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।