प्रॉपर्टी डीलिंग के चक्कर में गंवा दिए 53 लाख रुपये
हल्द्वानी। प्रॉपर्टी डीलिंग से अधिक रुपये कमाने के लालच में फंसकर चार लोगों ने लाखों रुपये गंवा दिए। पीड़ितों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आजादनगर लाइन नंबर 17 निवासी अफरोज कमाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि चार साल पूर्व परिचित ने उनकी मुलाकात जाट पट्टी जसपुर निवासी चंद्रभान सिंह से करवाई थी। आरोपी ने उसे प्रॉपर्टी डीलिंग में निवेश करने का झांसा दिया। इसके एवज में आरोपी ने लाभ का हिस्सा देने की बात कहते हुए इकरारनामा कर लिया। तय शर्त के तहत उसने आरोपी को 24 लाख रुपये नगद दिए और एक लाख रुपये उसकी बेटी की फीस जमा की। इसके बाद आरोपी ने काशीपुर में प्रॉपर्टी खरीदने के नाम पर लईक अहमद से आठ लाख, सहाबुद्दीन मलिक से 15 लाख, नसीम खानदानी से पांच लाख सहित कुल 53 लाख रुपये लिये और फरार हो गया। कई जगह पूछताछ के बाद भी आरोपी का कहीं पता नहीं चल पाया। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।