मानसखंड मंदिर माला के तहत पहाड़ी शैली में हों कार्य

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने मानसखंड मंदिर माला के तहत होने वाले कार्यों के बारे में गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रस्तावित कार्यों, डीपीआर, कंसलटेंसी एजेंसी आदिके बारे में अधिकारियों से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत होने वाले कार्यों में यह देखा जाए कि सभी कार्य पहाड़ी शैली में किए जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यों की लगातार निगरानी रखें एवं गुणवत्ता के साथ करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!