मजारें तोड़ने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ऋषिकेश। गुमानीवाला में निजी भूमि पर बनी दो मजारों को हथोड़े और जेसीबी से तोड़ने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई धार्मिक भावनाओं के आहत होने के आरोप की है। अज्ञातों की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच में जुटी है। घटना में संलिप्त आरोपियों की जल्द धरपकड़ कर उन्हें न्यायालय में पेश करने का दावा पुलिस ने किया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने तहरीर में बताया कि गुमानीवाला स्थित गली नंबर एक और दो में स्थानीय ग्रामीणों की भूमि पर दो मजारें बनी थी। अज्ञात लोगों ने हथोड़े और जेसीबी से मजारों को तोड़ दिया। इसका फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से लाइव भी दिखाया गया। इस घटना से धार्मिक भावनाएं आहत हुई, इसके चलते पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल खुशी राम पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है।