आश्वासन के बाद ऊर्जा कामगार संगठन ने स्थगित किया अनिश्चितकालीन धरना

देहरादून। उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन का अनिश्चितकालीन कार्यालय अवधि में दिया जाने वाला धरना ईसी रोड स्थित विद्युत वितरण मंडल ग्रामीण में बुधवार को समाप्त कर दिया गया। आईटी पार्क में तैनात कार्मिक मोहन चंद पाठक के साथ हुई मारपीट मसले पर पुलिस द्वारा आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी न होने के विरोध में बिजली कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को मंडल ग्रामीण के अधीक्षण अभियंता गौरव शर्मा ने डीएम, एसएसपी को इस मामले में लिखित ब्यौरा दिया गया। जिसके बाद एसपी सिटी सरिता डोबाल ने संगठन के प्रतिनिधियों को बुलाकर घटना को लेकर बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल, विजय बिष्ट, गंगा सिंह ल्वाल ने बताया कि एसपी सिटी ने कार्मिक मोहन चंद पाठक पर लगे एससी एसटी एक्ट हटाने की जानकारी दी है। एसपी सिटी से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद ईसी रोड में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि मोहन चंद पाठक के खिलाफ कोई दबाव या कार्रवाई की गई तो अनिश्चितकालीन धरना तत्काल बिना नोटिस के शुरू कर दिया जाएगा। यूकेडी ने भी धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है। मौके पर राजेश मोहन ध्यानी, सूर्यप्रकाश, मोहन पाठक, एनएस बिष्ट, मनोज कुमार, राजेश सैनी, आशीष सती, अवतार बिष्ट, विरेन्द्र लाल, आलोक नेगी, इमाम अली आदि मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version