महिलाओं को दी परिवार नियोजन की जानकारी

उत्तरकाशी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य उप केन्द्रों में सास, बहु और पति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व स्थानीय ग्रामीणों को परिवार नियोजन की जानकारी प्रदान की गई। सीएमओ डा. विनोद कुकरेती ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर एएनएम और आशा के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सास, बहु और पति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आमजनमानस को परिवार नियोजन शादी के बाद बच्चे में 02 साल की देरी, दो बच्चों में तीन साल का अन्तर के साथ ही दो बच्चों के बाद स्थाई विधि का चुनाव आदि की जानकारी दी गई है। कहा कि मोरी के उपकेन्द्र सौड़, सांकरी, नैटवाड, भूटाणू, जखोल, ठडियार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ढाकाड़ा, ठडूंग, पोरा और पुजेली के ग्रामीणों को मध्यस सम्मेलन का आयोजन कर उनको जागरूक किया गया।