अल्मोड़ा पुलिस ने महिला पुलिस कल्याण केन्द्र द्वारा बनाये सूती मास्क बिना मास्क बाजार में घूमने वाले जरूरतमन्दों को वितरित किये

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में महिला कल्याण केन्द्र द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने एवं जरूरतमन्दों को मास्क वितरित किये जाने हेतु सूती मास्क बनाये जा रहे हैं, जिन्हें बिना मास्क बाजार में घूमने वाले जरूरतमन्दों को वितरित किये जाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनाॅक- 15.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा हरेन्द्र चौधरी, उ0नि0 ओम प्रकाश, का0 संदीप, का0 अरविन्द द्वारा नगर अल्मोड़ा के स्थानीय बाजार, जलाल तिराहे आदि स्थानों में भ्रमण कर बिना मास्क के घूम रहे बच्चों, बुजुर्गों एवं मजदूरों को सूती मास्क पहनाये गये तथा बिना मास्क बाजार में घूमने पर सख्त हिदायत भी दी गयी।
स्थानीय लोगों को अभी भी मास्क पहनने हेतु जागरूक किया गया इसके उपरान्त भी मास्क न पहनने वालों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने हेतु सचेत किया गया।